नई दिल्ली/फरीदाबाद:पृथला विधानसभा के सीकरी गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. कुछ शरारती तत्वों ने पर बाबा साहब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है.
फरीदाबाद में अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, आश्वासन के बाद शांत हुए लोग - मूर्ति
सीकरी गांव के लोगों ने बताया कि ये दूसरी बार है जब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है.
अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़
आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
प्रतिमा के खंडित होने की खबर मिलने के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए और इसका विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दूसरी बार है जब बाबा साहब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है. वही सूचना मिलने पर गांव के सरपंच भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
Last Updated : Jul 18, 2019, 8:16 PM IST