दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मृत बाज के पैर में लगे मिले सोलर उपकरण, जांच में जुटे वन्यजीव अधिकारी - सोलर सिस्टम

सिकरोना गांव में एक मृत बाज पाया गया, जिसके शरीर पर सोलर उपकरण बंधा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

By

Published : Mar 5, 2019, 9:50 PM IST

फरीदाबाद: सिकरोना गांव के जंगल में सोलर उपकरण जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बाज के शव को वन्य जीव अधिकारियों को सौंपा. जिसके दोनों पैरों में भी संदिग्ध वस्तु लगी है. पुलिस और वन्य जीव अधिकारी मामले की जांच में जुटे.


बाज के शरीर पर लगे इस सोलर सिस्टम जैसे ट्रांसमीटर और इसके पैरों मे लगे दो छल्ले जैसी संदिग्ध वस्तुओं को देखकर लगता है कि ये कुछ संदिग्ध वस्तुएं है जो इस बाज के शरीर और पैरों में फिट की गई है.

मृत बाज के पैर में लगे मिले सोलर उपकरण

क्लिक कर देखें वीडियो


दरअसल फरीदाबाद के गांव सिकरोना के जंगलों में ये बाज ग्रामीणों ने मृत अवस्था में देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंचये खबर सुनते ही बिना देरी किए मौके पर जा पहुंचे और जब बाज को देखा तो उन्हें भी लगा की बाज के शरीर के ऊपर एक सोलर पैनल जैसी चिप लगी है और उसके पैरों मे भी कुछ संदिग्ध वस्तु बंधी हुई है.


सरपंच ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा पहुंची. मृत बाज को कब्जे मे लेकर फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को इसके बारे मे बताया. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत बाज को अपने कब्जे मे लेकर चले गए. फिलहाल बाज कापोस्टमार्टम किया जाएगा.


वहीं पुलिस के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ अधिकारी को दी वाइल्डलाइफ अधिकारी और वह अपने अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details