नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के बस स्टैंड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने एक असम की लड़की को दो मौलवियों सहित चार लोगों के साथ संदिग्ध हालत में देखा. बस स्टैंड पर मौजूद लोगों को जब शक हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने मिलकर संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की.
देखते ही देखते बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि वो असम की रहने वाली है और गुरुग्राम में एक पार्लर में काम करती है वहीं लड़के ने बताया कि वो हिंदू है और उसने लॉकडाउन के दौरान इस युवती से शादी की थी.
अपहरण के शक में सोहना बस स्टैंड से आसाम की युवती समेत चार लोगों को लिया गया हिरासत में लड़के से जब दोनों मौलवियों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया की ये दोनों मौलवी मेरे पिता के दोस्त है जो मेरे पिता के साथ मुझे सोहना से अपने साथ गांव ले जाने के लिए आए हैं. वहीं जब इस बारे में लड़के के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमें शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही ये जानकारी है कि लड़की कहां की रहने वाली है.
उन्होंने कहा कि मुझे मेरे बेटे ने फोन पर सिर्फ इतना बताया था कि उसने शादी कर ली है और आज वो अपनी पत्नी को लेकर गांव आ रहा है. जिसके बाद वो दो मौलवी दोस्तों को साथ लेकर सोहना बस स्टैंड पर अपनी बहू और बेटे को लेने आया था ताकि गांव के लोग ये ना कहे की उसका बेटा किसी लड़की को भगाकर ले आया.
इस मामले में पुलिस ने लड़की सहित सभी लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ये जानकारी जुटाने में लगी हुई है की लड़की को कहीं से अगवा करके तो नहीं लाया गया है और मेवात के गांव का पता बताने वाले ये लोग क्या यहीं के निवासी हैं.