नई दिल्ली/फरीदाबाद:सड़क दुर्घटना में इंजीनियर सचिन कुमार की मौत से नाराज परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक इंजीनियर के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हार्डवेयर चौक से लेकर प्याली चौक तक पूरी सड़क खुदी पड़ी है. जिस वजह से रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि आए दिन हादसे का शिकार होकर कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अगर गड्ढे नहीं होते तो सचिन की जान नहीं जाती है. ऐसे में वो मांग करते हैं कि प्रशासन की तरफ से सचिन के माता-पिता को मुआवजा दिया जाए.