दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

थम गया चुनाव प्रचार, जानें मोदी और राहुल में किसने मारी बाजी ? - थम गया चुनाव प्रचार

हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी दल बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां की. जनसमर्थन पाने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. पूरी खबर पढ़ें और जानें किस पार्टी का प्रचार कैसा रहा.

political campaign in haryana assembly election

By

Published : Oct 19, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में हर राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेतृत्व के साथ धुंआधार प्रचार किया, तो कांग्रेस ने भी अंतिम दिनों में अंधरूनी कलह को भूलते हुए ताबड़तोड़ रैलियां की.

थम गया चुनाव प्रचार

पीएम मोदी ने कितनी रैलियां की?
प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत बल्लभगढ़ से की. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक पीएम मोदी के हरियाणा आते ही सियासी समीकरण बदलने लगे. पीएम के आने से पहले विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों को ज्यादा अहमियत मिली थी, लेकिन उनके आते ही मुद्दे राष्ट्रीय हो गए.

सोनिया गांधी

पीएम मोदी ने हरियाणा में सात विशाल रैलियों को संबोधित किया. बल्लभगढ़ में पीएम की रैली से दलित वोटर्स को साधने की कोशिश की गई. पीएम ने इसके बाद चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित किया. पीएम ने यहां राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इसके बाद गोहाना (सोनीपत) और हिसार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने हिसार में सरकार की बड़ी योजना का जिक्र किया. पीएम ने कहा था कि पानी के लिए सरकार साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.

इसके बाद पीएम मोदी ने 19 अक्टूबर को ताऊ देवी लाल के गढ़ यानी ऐलनाबाद (सिरसा) में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने यहां पूर्व सरकारों को घेरते हुए कहा कि पहले खर्ची पर्ची का खेल चलता था जिसे बीजेपी सरकार ने बंद किया.

अमित शाह

इसके बाद पीएम मोदी ने अहीरवाल क्षेत्र यानी रेवाड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. माना जा रहा है कि पीएम की ये रैली विधानसभा चुनाव में काफी असर डालेगी. बता दें कि इस क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह का खासा प्रभाव माना जाता है. जो फिलहाल में पार्टी से नाराज दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी की अहीरवाल बेल्ट में रैली बीजेपी के लिए कामयाबी साबित हो सकती है.


कांग्रेस के लिए राहुल गांधी ने संभालो मोर्चा
कांग्रेस ने अपने केंद्रीय नेतृत्व से राहुल गांधी को विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतारा. राहुल गांधी के आने से हरियाणा कांग्रेस में एक नई ऊर्जा देखने को मिली. जो कांग्रेस अपनी अंधरूनी कलह के चलते बयानबाजी में व्यस्त थी, वहीं राहुल गांधी के आते ही कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में तेजी की.

राहुल गांधी ने अपने पहली जनसभा नूंह विधानसभा क्षेत्र में की. राहुल गांधी अपने चुनाव प्रचार में सीधे तौर पर पीएम मोदी पर हमलावर नजर आए. राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में स्थानीय मुद्दों की बजाय राष्ट्रीय मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, गरीबी जैसे अनेक मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया.

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपनी दूसरी और आखिरी रैली महेंद्रगढ़ में की. राहुल गांधी की ये रैली बिल्कुल आखिरी समय पर तय की गई. महेंद्रगढ़ सोनिया गांधी को आना था, लेकिन अंतिम समय पर उनती तबीयत सही नहीं रही और राहुल गांधी ने आकर मोर्चा संभाला. राहुल गांधी ने यहां भी मोदी को बेरोजागारी के मुद्दे पर घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार अमीरों का कर्जा माफ करने में लगी है.

भूपेंद्र हुड्डा ने संभाली हरियाणा कांग्रेस की कमान

प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही सबसे बड़े चेहरा बनाया. उनके इर्द-गिर्द ही पूरा प्रचार-प्रसार घूमा. भूपेंद्र हुड्डा रोजाना 12 से 14 जनसभाएं अलग-अलग हलकों में की. उन्होंने कांग्रेस की सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत लगा दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना फोकस जीटी रोड बेल्ट, दक्षिण हरियाणा और मध्य हरियाणा पर रखा.

पीएम मोदी

सैलजा और दीपेंद्र भी डटे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी रोजाना दस से बारह जनसभाएं अलग-अलग विधानसभा में की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सैलजा ने हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश की. सिरसा व अंबाला से वो सांसद भी रह चुकी हैं, इसलिए दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में उनका अच्छा जनाधार है. वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में कई जनसभाएं की.


मोदी के मुकाबले राहुल गांधी दिखे कमजोर
प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा में सिर्फ 4 रैलियां प्रस्तावित थी, लेकिन पीएम मोदी ने हरियाणा में 7 विशाल रैलियों को संबोधित किया. वहीं इस मुकाबले में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व पीछे दिखाई दिया. राहुल गांधी ने हरियाणा में महज दो रैलियों को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक भी रैली नहीं की. अब इसका खामयाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा या नहीं ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे.

राजनाथ सिंह

अमित शाह और राजनाथ सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हरियाणा में कई जनसभाओं को संबोधित किया. अमित शाह ने हरियाणा में कुल 5 रैलियों को संबोधित किया. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश में 9 रैलियों को संबोधित किया. दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस को 370 के मुद्दे पर घेरा और कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी विचारधारा वाला घोषित किया.

बीजेपी के दिग्गजों ने किया प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी ने सभी दिग्गज नेताओं को फील्ड में उतारा, ताकि चुनावी रण को फतह किया जा सके. गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मैदान में डटे रहे.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, सांसद सन्नी देओल, हंसराज हंस, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर और रतनलाल कटारिया ने बीजेपी के लिए जमकर प्रचार किया.

हरियाणा चुनाव कार्यक्रम
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. विधानसभा चुनाव में 1.82 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details