नई दिल्ली/फरीदाबाद:रुक-रुक कर हो रही बारिश ने फरीदाबाद प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के पानी की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो चुका है. एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी और 60 फुट रोड पर जलभराव देखने को मिल रहा है.
'अब वोट मांगने आए नेताओं को देंगे डंडे से जवाब,' पानी से लबालब भरी को देखकर बोले लोग
जलभराव और पानी की निकासी नहीं होने की वजह से अब पानी लोगों के घरों और दुकानो में घुसना शुरू हो चुका है. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के मुख्य मार्गों में जलभराव
जलभराव और पानी की निकासी नहीं होने की वजह से अब पानी लोगों के घरों और दुकानो में घुसना शुरू हो चुका है. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोड पर लगने वाला बाजार भी जलभराव की वजह से नहीं लग पा रहा है.
'मुंह नहीं डंडे से देंगे नेताओं का जवाब'
बाजार नहीं लग पाने की वजह से स्थानीय दुकनदारों में रोष है. उनकी मानें तो हर साल बारिश के बाद होने वाले जलभराव की वजह से उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही दुकानदारों ने कहा कि हर साल नेता वोट मांगने तो आ जाते हैं, लेकिन फिर सालों तक उन्हें अपना चेहरा नहीं दिखाते. अगर इस बार कोई वोट मांगने आया तो वो नेताओं को मुंह नहीं बल्कि डंडे से जवाब देंगे.