नई दिल्ली/पलवल:जिले में नए कोरोना के मामलों का आना जारी है. मंगलवार को भी पलवल में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े पलवल में 300 के पार चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रहा है. अभी ये मामले कहां से आए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
पलवल: कोविड 19 के 5 नए मामले आए समाने, आंकड़ा पहुंचा 300 के पार - पलवल कोरोना अपडेट
मंगलवार को पलवल में कोविड19 के 5 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 300 के पार कर गया है.
बता दें कि पलवल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 320 हो गई है. राहत की बात ये है कि पलवल में कोरोना रिकवरी रेट भी बेहतर है. यहां मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 234 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पलवल में कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
पलवल में 86 कोरोना के केस एक्टिव रह गए हैं. कोरोना के मामले में पलवल हरियाणा में पांचवे स्थान पर आ गया है. वहीं बात करे हरियाणा की तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 386 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,215 हो गया है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4,481 हो गए हैं.