नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में दसवीं कक्षा का रिजल्ट चिंता का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर सरकार भी गंभीर हो गई है और इसी के चलते जिले के डीसी यशपाल यादव व सभी एचसीएस अधिकारी अब सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाएंगे और दसवीं कक्षा के रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
फरीदाबाद: 10वीं कक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए अधिकारी लेंगे छात्रों की क्लास डीसी यशपाल यादव ने किया छात्रों से इंटरेक्शन
इसी के चलते अजरौंदा गांव के सरकारी स्कूल में डीसी यशपाल यादव ने विजिट कर बच्चों को मोटिवेट किया. फरीदाबाद के अजरौंदा गांव के सरकारी स्कूल में डीसी यशपाल यादव पहुंचे और बच्चों के साथ ना केवल रूबरू हुए बल्कि छात्रों के साथ इंटरेक्शन भी किया.
डीसी यशपाल यादव की मानें तो बच्चे हाईली मोटिवेटेड हैं और जब वहां पहुंचे तो बच्चों ने क्लास रूम में वीडियो चलाया हुआ था. जिसके बारे में भी उन्होंने छात्रों से फीडबैक लिया. छात्रों ने उस सिस्टम को आगे भी जारी रखने के लिए कहा है. हमारा ये प्रयास है कि मैट्रिक बोर्ड का जो रिजल्ट है वो बेहतर हो सके. इसके लिए हम हर तरह से प्रयास कर रहे हैं.
इसके अलावा जो भी अधिकारी स्कूल में विजिट पर जाएंगे वो बच्चों को पढ़ाएंगे और वो खुद भी ज्योग्राफी के लेक्चरार रहे हैं, तो उन्होंने भी बच्चों से वादा किया है कि वो एक दिन जरूर आकर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाएंगे. इसी तरह तमाम जिले के अधिकारियों को दो-दो सरकारी स्कूल दिए गए हैं जहां पर वो छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ सुविधाओं का भी ध्यान रखेंगे.
डीसी यशपाल यादव का मानना है कि वो दिल से आज भी एक एडमिनिस्ट्रेटर से ज्यादा टीचर हैं और वो इसको इंजॉय भी करते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी उनको मौका मिलेगा वो सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों के साथ इंटरेक्शन भी करेंगे और उनको पढ़ाएंगे भी.