नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में लंबे समय से कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद सामने आते रहते हैं. जिसे लेकर कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में एकजुटता दिखाने के लिए 26 मार्च से परिवर्तन बस यात्रा की शुरुआत की.
फरीदाबाद में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, गुलाम नबी के साथ हुड्डा-तंवर एक साथ मौजूद - parvartan bus yatra
हरियाणा में कांग्रेस की एकजुटता को दिखाने वाली परिवर्तन यात्रा का आज आखिरी दिन है. ये फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में रहेगी और होडल में इसका समापन किया जाएगा.
होडल में कार्यक्रम का समापन
इस यात्रा में कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक दल की नेता किरण चौधरी तथा कई दूसरे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस यात्रा के समापन का आज आखिरी दिन है. जिसका समापन आज पलवल के होडल में होगा.
'देश में परिवर्तन जरूरी'
पिछले दिनों इस यात्रा के बारे में घोषणा करते हुए आजाद ने कहा था कि बीजेपी सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है और लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है. ऐसे में परिवर्तन जरूरी है