नई दिल्ली/फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरना शुरू कर दिया है. फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में जुटे हजारों कार्यकर्ताओं को देख जयहिंद गद-गद हो गए और हरियाणा में भी दिल्ली की तरह चमत्कार करने की बात कह डाली.
जयहिंद ने कहा कि आप चमत्कारी पार्टी है. जैसे दिल्ली में जीते वैसे ही अब हरियाणा की बारी है. भाजपा के 75 पार नारे पर जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मुंगेरी लाल बन गए हैं और सपनों में डूबे हुए हैं जब सपने टूटेंगे तब पता लगेगा कि जनता कुछ भी कर सकती है.