दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार - crime news

पलवल में एक सप्ताह पहले बाइक सवार 32 साल के व्यक्ति की गोली मारकर की गई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने मामाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Murder accused arrested in palwal
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Jan 22, 2020, 6:41 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-19 पर एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने एक सप्ताह पहले बाइक सवार 32 साल के व्यक्ति की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को अदालत ने आरोपी को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के तीन साथियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद किया जाएगा.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

क्या है मामला ?

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि 13 जनवरी की दोपहर बाद गांव फुलवाड़ी निवासी सतेंद्र की बाइक सवार चार अज्ञात बदामाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस संबंध में मृतक सतेंद्र के ताऊ के लड़के विरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी. 19 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सतेंद्र की हत्या करने वाला एक आरोपी करमन बॉडर पर मौजूद है, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है.

सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप निवासी गांव फुलवाड़ी बताया. गहन पूछताछ में बताया कि उसने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सतेंद्र की हत्या की थी.

पिता की मौत का बदला लिया!

जांच अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण प्रदीप ने बताया कि सतेंद्र उसके पिता की हत्या करने में शामिल था और बदले की भावना के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सतेंद्र की हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details