नई दिल्ली/फरीदाबाद:पिनगवां कस्बे में मोबाइल स्नैचर गिरोह के सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. तीनों मोबाइल स्नैचर के पास से लोगों ने पिनगवां कस्बे से महिला का छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुला लिया
लोगों ने बताया कि मोबाइल स्नैचर प्रमोद कुमार के घर में घुसकर उसकी पत्नी के सूट देखने के बहाने मोबाइल छीनकर बाइक पर सवार होकर चोर भागने लगे. उसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला ने शोर मचा दिया. जिसके बाद लोगों ने उन स्नैचरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि एक चोर भागने में कामयाब हो गया.