दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोबाइल स्नैचर गिरोह के 3 सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोचा - gurugram news

पिनगवां कस्बे में मोबाइल स्नैचर गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोचने में सफलता प्राप्त की. तीनों मोबाइल स्नैचर को ग्रामीणों ने पिनगवां पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Mobile snatcher arrested in Noonh
मोबाइल स्नैचर गिरोह के 3 सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोचा

By

Published : Dec 8, 2019, 9:46 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:पिनगवां कस्बे में मोबाइल स्नैचर गिरोह के सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. तीनों मोबाइल स्नैचर के पास से लोगों ने पिनगवां कस्बे से महिला का छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मोबाइल स्नैचर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुला लिया
लोगों ने बताया कि मोबाइल स्नैचर प्रमोद कुमार के घर में घुसकर उसकी पत्नी के सूट देखने के बहाने मोबाइल छीनकर बाइक पर सवार होकर चोर भागने लगे. उसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला ने शोर मचा दिया. जिसके बाद लोगों ने उन स्नैचरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि एक चोर भागने में कामयाब हो गया.

लोगों ने बताया कि इस दौरान एक चोर भागते हुए कीकरों में घुसने लगा. जिसके बाद भीड़ ने उसे दबोच लिया. पकड़े गए दोनों चोरों का नाम तौफीक और शकील है और दोनों रायपुर गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक नाबालिग चोर बिछोर थाने का रहने वाला है.

पिनगवां एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि मोबाइल चोरों को अदालत में पेश किया जाएगा. जरुरत पड़ी तो रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पिनगवां क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट जैसी घटनाओं का खुलासा करने के लिए चोरों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details