दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

AAP विधायक ND शर्मा ने कृष्ण पाल गुर्जर के 'टुच्चा' वाले बयान की निंदा की - नारायण दत्त शर्मा

आप नेता नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर ने नवीन जयहिंद को 'टुच्चा' कहकर पूरे ब्राह्मण समाज और जाट समाज को अपमानित किया है, जिसका जवाब आम आदमी अपना मत प्रयोग करके देगी.

ND शर्मा ने कृष्ण पाल गुर्जर के 'टुच्चा' वाले बयान की निंदा की

By

Published : Apr 28, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 11:28 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:राजधानी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृष्ण पाल गुर्जर के 'टुच्चा' वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा कोई कैबिनेट मंत्री प्रयोग करता है तो ये बहुत ही निंदनीय बात है.

ND शर्मा ने कृष्ण पाल गुर्जर के 'टुच्चा' वाले बयान की निंदा की

उन्होंने कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर ने नवीन जयहिंद को 'टुच्चा' कहकर पूरे ब्राह्मण समाज और जाट समाज को अपमानित किया है. जिसका जवाब आम आदमी अपना मत प्रयोग करके देगी. इससे पहले फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के बयान के जवाब में कहा था कि, 'चौकीदार साहब ब्राह्मण समाज के लोग बलिदानी होते हैं टुच्चे नहीं.' जय हिंद ने कहा कि, 'अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल करके ब्राह्मण समाज का अपमान किया है, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'

Last Updated : Apr 28, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details