नई दिल्ली/फरीदाबाद: नगर निगम बल्लभगढ़ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. नगर निगम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करता है, लेकिन बल्लभगढ़ का नगर निगम तो खुद ही बीमार है.
नगर निगम खुद अस्वच्छ, बहा रहा अपनी बदहाली पर आंसू - फरीदाबाद
यहां ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही कार्यालय में साफ-सफाई. खास बात तो ये है कि कार्यालय के अंदर ही कूड़े के ढेर जगह-जगह देखे जा सकते हैं.
बता दें कि यहां ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही कार्यालय में साफ-सफाई है. खास बात तो ये है कि कार्यालय के अंदर ही कूड़े का ढेर जगह-जगह देखा जा सकता है. जब इस बारे में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर रोहतास बिश्नोई से बात करने की कोशिश की गई तो वो बिना जवाब दिए ही गाड़ी में बैठकर निकल गए.
खास बात तो ये देखने में आई कि आम जनता के पीने के लिए लगाया गया आरओ सिस्टम युक्त वाटर कूलर जिसमें साफ पानी की जगह आरओ का केमिकल युक्त निकलने वाला वेस्टेज पानी डाल कर पिलाया जा रहा है. नगर निगम के एक्सईएन रवि शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी.