दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में प्रवासी श्रमिकों को बसों के जरिए छोड़ा जा रहा रेलवे स्टेशन - फरीदाबाद प्रवासी मजदूर बस

फरीदाबाद के शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों और अलग-अलग कॉलोनियों में फंसे श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए आरटीओ विभाग की तरफ से 110 बसें चलाई जा रही हैं. जो इन प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन छोड़ेंगी. जहां से उनको ट्रेन के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा.

migrant laborers are being dropped at railway station by buses in faridabad
फरीदाबाद प्रवासी मजदूर फरीदाबाद प्रवासी मजदूर घर रवाना फरीदाबाद प्रवासी मजदूर बस फरीदाबाद प्रवासी मजदूर ट्रेन से भेजे गए घर

By

Published : May 12, 2020, 8:42 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने का काम लगातार जारी है. फरीदाबाद प्रशासन द्वारा कई ट्रेनें चलाकर प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजा जा रहा है. जिसके लिए 110 बसें प्रवासी मजदूरों को शहर के अलग-अलग हिस्सों से उठाकर रेलवे स्टेशन तक छोड़ रही हैं.

मजदूरों को बसों के जरिए छोड़ा जा रहा रेलवे स्टेशन तक

इन बसों की जिम्मेदारी आरटीओ विभाग फरीदाबाद को दी गई है और यह बसें शेल्टर होम में रह रहे मजदूरों को और फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे मजदूरों को रेलवे स्टेशन तक छोड़ रही हैं. इन बसों में केवल वह प्रवासी मजदूर ही जा रहे हैं. जिन्होंने अपना ऑनलाइन सरल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया है.

बसों के द्वारा रेलवे स्टेशन तक छोड़े जाने के बाद ट्रेन के माध्यम से उनको गृह जिले में छोड़ा जाएगा. आरटीओ विभाग के अधिकारी प्रवीण ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इन बसों में विशेष तौर से एहतियात बरतते हुए इनको सैनिटाइज किया गया है और एक बस से केवल 20 लोगों को ही रेलवे स्टेशन तक छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details