दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में सिंचाई विभाग ने चलाया पौधा वितरण अभियान, बांटे 19 हजार पौधे - फरीदाबाद सिंचाई विभाग पौधा वितरण अभियान

फरीदाबाद में सिंचाई विभाग की ओर से पौधा वितरण अभियान चलाया गया. जिसके आखिरी चरण में किसानों को करीब 19 हजार फलदार पौधे बांटे गए.

Irrigation department distributed 19 thousand fruitful plants to farmers in Faridabad
सिंचाई विभाग ने चलाया पौधा वितरण अभियान

By

Published : Aug 7, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता डॉ. शिव सिंह रावत ने पृथला गांव में किसानों को करीब 19 हजार फलदार पौधे वितरित किए. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को पौधा वितरण अभियान की शुरुआत कृषि मंत्री जेपी दलाल के हाथों से कराई गई थी. उस वक्त 55 गांव में 1 लाख 10 हजार पौधों को बांटने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे आज पूरा कर लिया गया है.

सिंचाई विभाग ने चलाया पौधा वितरण अभियान

डॉ. रावत ने कहा कि फल वाले पौधों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी, इससे किसान आत्म निर्भर बनेगा. फल खाने से सेहत अच्छी होती है और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है जो कोरोना से लड़ने में मदद करती है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें ताकि पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाया जा सके.

उन्होंने किसानों को मानसून के मौसम में गांवों के तालाब, जोहड़, पोखर और कुओं को खोदकर बारिश के पानी को रोककर संचय और सरंक्षण करने पर जोर दिया, ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने में मदद मिले. हरियाणा सरकार की ओर से 'मेरा पानी मेरी विरासत' स्कीम के अन्तर्गत किसानों को 7000 रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के बारे में भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details