नई दिल्ली/पलवल: किसान आंदोलन को लेकर पलवल जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया. इसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस जाम को सुचारू रूप से खोलने के लिए पुलिस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खुद डीएसपी दिनेश कुमार सुबह से लेकर शाम तक नेशनल हाईवे पर खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया.
होडल डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर नेशनल हाईवे को जगह जगह से जाम किया हुआ है. ताकि बाहर से आने वाले किसान दिल्ली नहीं पहुंच सके. लेकिन नेशनल हाईवे पर जगह जगह लगे नाकों की वजह से हाइवे पर भारी वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है और वह खुद मौके पर पहुंचे हैं. क्योंकि इस जाम में छोटे वाहन भी फंसे होने की वजह से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.