नई दिल्ली/फरीदाबाद: एसजीएम नगर थाना क्षेत्र में जाट संस्था चौक के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचल दिया. जवान की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान छायंसा गांव के सुरेंद्र (34 वर्षीय) पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है.
हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई डंपर ने पुलिसकर्मी को रौंदा
सुरेंद्र 2009 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था. फिलहाल उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम एसटीएफ में थी. शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे एसजीएम नगर में जाट संस्था के नजदीक एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया.
बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचल
टक्कर लगते ही सुरेंद्र बाइक से नीचे गिर गया और वह पहिए के साथ घसीटता हुआ कुछ दूर तक चला गया. इसके बाद उसके ऊपर से डंपर उतर गया. डंपर से सुरेंद्र के शरीर का उपरी हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया, जिससे सुरेंद्र की मौके पर मौत हो गई. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
टास्क फोर्स में तैनात था पुलिसकर्मी
ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मृतक के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंपर चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है. मृतक पुलिसकर्मी गुरुग्राम पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात था.