नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-8 थाना एरिया के सीही गांव की रहने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा भव्या मान को महिला दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया. सोमवार सुबह 9 बजे एसएचओ की गाड़ी भव्या को उनके घर से थाने लेकर पहुंची.
फरीदाबाद: महिला दिवस पर छात्रा को एक दिन के लिए बनाया थाना प्रभारी एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर थाने का संचालन कर रही हैं. भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्यामलाल काॅलेज में पॉलिटिकल ऑनर्स की छात्रा हैं. पिछले दिनों वे किसी कार्य से सेक्टर-8 थाने गई थीं.
ये भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: फरीदाबाद में महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी दिनेश कुमार से सवाल किए थे. इसलिए दिनेश कुमार ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें खुद पुलिस की कार्यप्रणाली का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया.
वहीं एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनने को लेकर भव्या बेहद उत्साहित दिखी. उन्होंने बताया कि वे पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. भव्या मान पुलिस की कार्यप्रणाली और मुकदमों की जांच के संबंध में जानकारी हासिल कर महिला अपराधों के प्रति अपने सुझाव भी देंगी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: बीके अस्पताल में बनाया जाएगा 200 बेड का मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर