दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज - issue

जब बात महिलाओं की होती है तो सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का आता है. हमारी टीम ने भी फरीदाबाद की महिलाओं से सुरक्षा संबंधित सवाल किए. महिलाओं का कहना है कि शहर की कॉलोनियां तो सुरक्षित हैं, हालांकि बाकी इलाकों में हालात अलग हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज

By

Published : Apr 20, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व भी नजदीक आ गया है. जनता वोट की ताकत से अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए तैयार है, तो वहीं घर की सरकार चलाने वाली महिलाएं भी इस महापर्व में योगदान देने के लिए तैयार हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद की महिलाओं से बातचीत की और जानने की कोशिश की, कि उन्हें सरकार से क्या उम्मीदें हैं.

लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज

जब बात महिलाओं की होती है तो सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का आता है. हमारी टीम ने भी फरीदाबाद की महिलाओं से सुरक्षा संबंधित सवाल किए. महिलाओं का कहना है कि शहर की कॉलोनियां तो सुरक्षित हैं, हालांकि बाकी इलाकों में हालात अलग हो सकते हैं.

यही नहीं फरीदाबाद की महिलाओं ने ये भी माना कि सरकार जिसकी भी हो, महंगाई पर लगाम नहीं लगी है. शुरू से अब तक मंहगाई आसमान छूती रही है. घर का बजट चलाना भी मुश्किल हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों से कहीं ना कहीं संतुष्ट हैं.

लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज

महिलाओं से बात करने से पहले हमारी टीम चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंची. काम की राह जोह रहे मजदूरों ने भी खुल कर बात चीत की. नेताओं की अनदेखी इन मजदूरों के गुस्से में साफ झलक रही थी. ये लोग बस दो वक्त की रोटी की गारंटी चाहते हैं. इन मजदूरों कई बड़े मुद्दों को उठाया. इस लिंक पर क्लिक कर देखिए ETV के साथ 'देश निर्माताओं' की खास बातचीत.

लोकसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात? जानिए फरीदाबाद की महिलाओं का मिजाज

रिपोर्ट देखें- Loksabha 2019: कौन जीतेगा फरीदाबाद के मजदूरों का भरोसा ? देखिए 'हरियाणा बोल्या'

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने फरीदाबाद के युवाओं से भी बातचीत की. हमारी टीम फरीदाबाद के कई महाविद्यालयों में गई. टीम ने छात्राओं से मुलाकात की, युवाओं से रोजगार पर चर्चा की और महिला खिलाड़ियों से उनकी प्रेक्टिस में आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की. रिपोर्ट को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिपोर्ट देखें- कैसा है फरीदाबाद का हाल: ग्राउंड जीरो से देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'

ABOUT THE AUTHOR

...view details