दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में 'तीसरी आंख' से रखी जा रही आपराधिक गतिविधियों पर नजर

फरीदाबाद में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 100 स्पॉट पर 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फरीदाबाद पुलिस इन कैमरों की सहायता से आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

Police monitoring criminal activities with CCTV camera
'तीसरी आंख' से रखी जा रही आपराधिक गतिविधियों पर नजर

By

Published : Sep 26, 2020, 11:17 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को रोकने के पुलिस ने अपनी 'तीसरी आंख' का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अब आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में 100 ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही अन्य स्थानों को चिन्हित कर कैमरे लगाने की कवायद जारी है.

'तीसरी आंख' से रखी जा रही आपराधिक गतिविधियों पर नजर

पुलिस का मानना है कि सेक्टरों और गली-नुक्कड़ पर लगे कैमरों से अपराधियों को पकड़ना आसान होगा और आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को भी सबक सिखाया जाएगा. पुलिस अब तक ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखा चुकी है. जो सिग्नल ना होने के बावजूद भी सिग्नल से गाड़ी क्रॉस करते हैं.

पुलिस का मकसद ये है कि अगर कोई अपराधी अपराध करके भागता है तो इन कैमरों की मदद से उस को ट्रेस कर पकड़ा जा सके. साथ ही अगर कोई किसी आपराधिक गतिविधि को करने की सोच रहा है तो उस पर भी नजर बनाकर रखी जा सके. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए इन सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल पुलिस आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए भी कर रही है. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. जहां से शहर के मुख्य स्थानों, सड़क और चौराहों पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details