नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को यहां 106 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5301 पहुंच गई है. इसमें से 4247 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस से अबतक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है.
37,032 लोग होम आइसोलेशन
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 42,243 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 12, 655 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 29, 485 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 37,032 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 33,628 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 28025 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 392 की रिपोर्ट आनी शेष है. अब तक 5301 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 456 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 405 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.
79 मरीजों की क्रिटिकल हालत