दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में शनिवार को मिले 106 नए कोरोना मरीज, कुल संख्या पहुंची 5301 - कोरोना समाचार फरीदाबाद

फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 106 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5301 पहुंच गई है.

faridabad coronavirus update
फरीदाबाद में शनिवार को मिले 106 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 12, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को यहां 106 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5301 पहुंच गई है. इसमें से 4247 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस से अबतक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है.

37,032 लोग होम आइसोलेशन

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 42,243 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 12, 655 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 29, 485 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 37,032 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 33,628 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 28025 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 392 की रिपोर्ट आनी शेष है. अब तक 5301 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 456 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 405 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.

79 मरीजों की क्रिटिकल हालत

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4247 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 79 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 19 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. 108 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं.

ऐसे करें कोरोना से बचाव

डॉक्टर रामभगत ने कोरोना से बचने के लिए सलाह दी है कि लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि खांसी और छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहें. जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें. सार्वजनिक स्थलों और सभाओं में जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे सकते हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details