नई दिल्ली/फरीदाबादः आरक्षण विरोधी पार्टी के उम्मीदवार दीपक गौड़ ने पूरे शरीर को जंजीरों से जकड़कर और हाथों में कटोरा लेकर लोगों से वोट मांगे. फरीदाबाद में ये ऐसा पहला मामला है जब कोई कैंडिडेट इस अनूठे तरीके से वोट देने की अपील कर रहा है.
दीपक गौड़ ने बताया कि उनकी पार्टी आरक्षण के खिलाफ है और लोगों से अपील कर रहे हैं कि उनकी पार्टी की मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें वोट करें. दीपक गौड़ के मुताबिक उन्होंने दिल्ली में आरक्षण के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन सरकार ने उन्हें जेल पहुंचा दिया. इससे पहले भी वो 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और उनकी पार्टी से इस बार भी 50 से ज्यादा कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं.