नई दिल्ली: इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है. दिवाली, गाेवर्धन पूजा, भैयादूज के बाद छठ पूजा की खरीददारी हो रही. बाजार में काफी भीड़ है. आप किसी भी बाजार में जाएंगे तो हर जगह बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते नजर आ जाएंगे. इस बीच बाजार से लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही जो कहीं न कहीं कोरोना को दावत दे रहा है.
कोरोना की दूसरी लहर को कोई भुला नहीं सकता. किस तरह के हालात तब राजधानी दिल्ली में हुए थे. धीरे-धीरे हालात सामान्य हाे रहे थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा. वेस्ट दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के किसी भी बाजार में आप जाएंगे तो वहां लोगों की काफी भीड़ दिख जाएगी. भीड़ में सोशल डिस्टेंस की बात तो हो ही नहीं सकती, लेकिन लोगों की जो बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वह यह कि अधिकतर लोगों ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया है.