दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र में जिस तरह से शपथ ली, उसी तरह से बहुमत भी सिद्ध होगा: मूलचंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में बीजेपी ने शपथ ली है, उसी तरह बहुमत भी सिद्ध करेंगे. फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान

By

Published : Nov 24, 2019, 6:53 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-8 की धर्मशाला पहुंचे. 37 साल बाद बल्लभगढ़ विधानसभा को मंत्री मिलने पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. यहां मीडिया ने जब उनसे महाराष्ट्र में बीजेपी के बहुमत पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. बहुमत भी सिद्ध हो जाएगा. जिस तरह से मुख्यमंत्री बने हैं, उसी तरह से बहुमत भी सिद्ध हो जाएगा.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान

बीजेपी-शिवसेना में दरार
बता दें कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस पार्टी और एनसीपी ने भी गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लेकिन बाद में शिवसेना मुख्यमंत्री बनाने की जिद पर अड़ गई. जिसकी वजह से बीजेपी और शिवसेना में दरार आ गई.

देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ
बाद में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया. 22 तारीख की शाम तीनों पार्टियों में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर सहमति बन गई. जिसके बाद 23 तारीख को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी थी. सारे अखबारों की हेडलाइन में उद्धव ठाकरे छाए हुए थे, लेकिन सुबह नजारा कुछ और ही दिखा.

सोमवार को कोर्ट में सुनवाई
सुबह करीब आठ बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी ने नेता अजित पंवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली. जिसके बाद कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. रविवार को केस की सुनवाई हुई. दलीलें पेश हुईं. अब कोर्ट इस मामले में 25 नवंबर सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई करेगा. ये सुनवाई अब कोर्ट विधायकों और गवर्नर की चिट्ठी देखने के बाद ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details