दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हुड्डा ने पूछा- किसान, व्यापारी परेशान सरकार काम कब शुरू करेगी - हरियाणा में किसान परेशान

नूंह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं ये जनना चाहता हूं कि सरकार काम करना कब शुरू करेगी.

bhupinder singh hooda comment on state government
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला

By

Published : Dec 29, 2019, 11:43 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसान, व्यापारी परेशान है. उन्होंने कहा कि किसान को उसकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है. सरकार किस दिशा में जा रही है, जो वादा जनता से किया था. उसे अभी तक पूरा नहीं किया.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला

सरकार काम करना कब शुरू करेगी- हुड्डा

नेता विपक्ष हुड्डा ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी तक सरकार नहीं ला पाई है. सरकार किस दिशा में जा रही है, काम करना कब शुरू करेगी. प्रदेश की जनता यही जानना चाहती है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को विधायक आफताब अहमद के सुपुत्र के शादी समारोह के बाद हुए वलीमा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए थे.

हुड्डा ने सरकार पर हमला बोला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कभी फसलों को ऑनलाइन करने की बात करते हैं और कभी किसान को फसलों का सही दाम नहीं मिलता. किसान दर -दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

उन्होंने कहा की कि जिस तरह जेजेपी के एक विधायक के बयान सामने आए हैं, मैं तो शुरू से ही कह रहा था कि दोनों दलों में वैचारिक समानता नहीं है. चुनाव के बाद बीजेपी तथा जेजेपी ने सरकार बनाने के लिए गठबंधन किया है. मैं उनको शुभकामना देता हूं , अगर सही काम सरकार करेगी तो उसकी तारीफ करूंगा. अगर लोगों के हित में काम नहीं किया तो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाऊंगा और गलत फैसलों का डटकर विरोध किया जाएगा.

इस अवसर पर उनके साथ विधायक भारत भूषण बतरा , विधायक आफताब अहमद , पूर्व मंत्री राव धर्मपाल , पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान , पूर्व विधायक शहीदा खान , जितेंद्र भारद्वाज , इत्यादि नेतागण साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details