दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अवैध मकानों पर निगम की कार्रवाई, ग्रामीणों के विरोध के बीच भी नहीं थमा 'पीला पंजा'

नेशनल हाईवे नंबर-2 बल्लभगढ़ में शहनाई गार्डन के बराबर चल रहे अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माणों पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ की.

By

Published : Feb 26, 2019, 9:40 PM IST

अवैध मकानों पर निगम की कार्रवाई,

फरीदाबादःबल्लभगढ़ नगर निगम के पीले पंजे ने मंलगवार को दर्जनभर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग को उखाड़ फेंका. नेशनल हाईवे नंबर-2 बल्लभगढ़ में शहनाई गार्डन के बराबर चल रहे अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माणों पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ की.

अवैध मकानों पर निगम की कार्रवाई

इस दौरान आसपास के लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध भी किया. उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी पहले तो उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं और जब नहीं मिलती है तो उनके आशियाना को तोड़ देते हैं.

अवैध मकानों पर निगम की कार्रवाई, ग्रामीणों के विरोध के बीच भी नहीं थमा 'पीला पंजा'

इस मामले में मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी रोहतास बिश्नोई ने बताया कि प्रशासन के आदेशों पर मंगलवार को ये कार्रवाई की गई. वहीं विरोध कर रहे लोगों के बारे में निगम अधिकारी ने कहा कि नगर निगम अपनी कार्रवाई कर रही है और अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details