नई दिल्ली/फरीदाबाद: मुआवजे की राशि को लेकर अजरौंदा और दौलताबाद के किसानों ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी सरकार उन्हें मुआवजा नहीं दे रही है. ये किसान पिछले लगभग 10 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.
नारेबाजी करते नजर आ रहे ये लोग फरीदाबाद के अजरौंदा और दौलताबाद के किसान हैं. इन किसानों का आरोप है कि 1995 में इनकी जमीनों को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जो कि 1998 में पूरी हो गई. बाद में मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर ये लोग कोर्ट गए. जहां 2019 में इनके पक्ष में फैसला सुना दिया गया. किसानों के मुताबिक कोर्ट ने सरकार को बढ़ा हुआ मुआवजा देने के आदेश दिए हैं.