फरीदाबाद: पल्ला इलाके से 2 दिन पहले एक युवती गायब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को एक फ्लैट से युवती की लाश बरामद हुई. जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी.
फरीदाबाद: अपहरण के बाद युवती की हत्या, थाने के बाहर लोगों का हंगामा - अपहरण के बाद हत्या
जिले के पल्ला इलाके में युवती के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार वालों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
अपहरण के बाद युवती की हत्या
प्रशासन के खिलाफ परिजनों ने खोला मोर्चा
वहीं पुलिस की पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बहरहाल पुलिस ने युवती को लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.