नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पास आते ही राजनीति गरमाने लगी है. सियासी गलियारों में गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. वहीं पहले कांग्रेस के नेता रणजीत सिंह गठबंधन की बात कर चुके हैं, तो अब इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इस शर्त पर ही अभय चौटाला करेंगे 'गठबंधन' - हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही दलबदल और गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला भी गठबंधन के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी है. जानिए क्या है वो शर्त...
अभय चौटाला भाजपा को हराने के लिए किसी भी दल से समझौता करने को तैयार, etv bharat
गठबंधन की बात को नकारते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वो किसी भी दल से समझौता करने को तैयार हैं, लेकिन किसी दल के पास समझौता करने के लिए नहीं जाएंगे बल्कि दूसरे दलों को उनके पास आना पड़ेगा.
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गली-गली में स्मैक, हेरोइन और गांजा बिक रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.