नई दिल्ली/फरीदाबाद: राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केन्द्र सरकार की दलील खारीज करने पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 100 फिसदी बीजेपी सरकार किसी सच को छुपा रही है. जिस कारण सुप्रीम कोर्ट को बार बार इस मामले में दखल देना पड़ रहा है. अगर सब सही है तो सरकार को असली दस्तावेज कोर्ट में लेकर जाने चाहिए थे. फोटोकॉपी को नकली बताकर बीजेपी किसी चीज को छुपाने का काम कर ही है.
'सुप्रीम टिप्पणी' के बाद फिर शुरू हुई राफेल पर राजनीति, अभय चौटाला ने दिया ये बयान - delhi
राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा लगाई याचिका को खारिज कर दी है. विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
'सुप्रीम टिप्पणी' के बाद फिर शुरू हुई राफेल पर राजनीति
वहीं चुनाव आयोग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बायोपिक की रिलीजी की तारीख पर रोक लगाने के मामले पर बोलते हुए अभय ने कहा कि चुनाव सही तरीके से हो इसलिए चुनाव आयोग ने ये काम किया है. चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सख्त कदम उठाने जरूरी हैं.