नई दिल्ली: राजधानी स्थित घरोली गांव के लोग जल भराव से परेशान हैं. बता दें कि मुख्य सड़क पर सीवर का पानी महीनों से जमा है. लेकिन स्थानीय प्रसाशन इससे बेखबर है. लोगों ने बताया कि मयूर विहार फेज 3 से घरोली गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर कम्युनिटी सेंटर के पास महीनों से जल भराव है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
महीनों से सड़क पर जमा है सीवर का पानी, इलाके के लोग हो रहे परेशान
मामले पर निगम पार्षद जुगनू का कहना है कि सड़क पर जमा हो रहा पानी सीवर का है, जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
बताया जा रहा है कि सीवर का गंदा पानी सड़क पर बीमारियों की वजह बन रहा है. गांव आने-जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कभी-कभी यहां पानी इतना जमा हो जाता है कि सड़क की स्थिती तालाब जैसी हो जाती है. बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है. गांव जाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है.
जिस सड़क पर गंदा पानी जमा होता है उस सड़क पर घरोली गांव का कम्युनिटी सेंटर है. लोगों को कम्युनिटी सेंटर में भी आने-जाने में दिक्कतें होती है. हैरान करने वाली बात ये है कि उसी गांव में स्थानीय निगम पार्षद जुगनू का भी घर है. मामले पर निगम पार्षद जुगनू का कहना है कि सड़क पर जमा हो रहा पानी सीवर का है, जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.