नई दिल्ली:दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (rohini court) ने छत्रसाल स्टेडियम सागर पहलवान हत्याकांड (Sagar Murder Case) केस में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar Arrest) और साथी अजय की पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक गोयल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ये आदेश दिया.
दिल्ली पुलिस (delhi police) की ओर से वकील आशीष काजल ने कहा कि अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने कोर्ट से सुशील कुमार (Sushil Kumar Arrest) और अजय कुमार की सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत के दौरान सुशील कुमार की निशानदेही पर पिस्टल बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड सुशील कुमार है.
वहीं पुलिस के वकील ने कहा कि आरोपी के पास वीडियो क्लिप मिला है और अब तक सात वाहन बरामद किए गए हैं और अभी चार वाहनों का और संबंध पता चला है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन भी बरामद किए जाने हैं. इस मामले में 18 से 20 लोगों की संलिप्तता का पता चला है जो आरोपी अभी फरार हैं उनके ठिकानों का पता लगाना है.
छह दिन में दिल्ली पुलिस ने क्या किया
सुशील कुमार (Sushil Kumar Arrest) की ओर से वकील प्रदीप राणा ने कहा कि जब जांच अधिकारी को छह दिन की हिरासत दी गई तो उन्होंने क्या किया. उन्होंने कहा कि पुलिस कह रही है कि सुशील कुमार की लाइसेंसी पिस्टल को जब्त किया गया है जबकि उसका कोई उपयोग नहीं किया गया था.
मीडिया को वीडियो क्लिप दिए गए
राणा ने कहा कि इस मामले में वीडियो क्लिप मीडिया को दिए गए. सुशील कुमार के खिलाफ एक माहौल बनाया गया. राणा ने बताया कि अब सुशील कुमार को पुलिस हिरासत की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस कह रही है कि छत्रसाल स्टेडियम से डीवीआर रिकवर करना है लेकिन उसमें सुशील कुमार की क्या जरूरत है.