दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: बाजार में आए लोगों के लिए कर रही है महिला पुलिस अनाउंसमेंट

महिला पुलिस टीम द्वारा लोगों को घर में रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें यह समझाया जा रहा है कि जब तक आवश्यक ना हो वह लोग घर से बाहर ना निकले. ऐसा करने से वह लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

Women police are constantly announcing in Dwarka delhi due to lockdown
लॉकडाउन

By

Published : May 30, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला हैं. लेकिन, द्वारका जिला की महिला पुलिस टीम लगातार लॉकडाउन 1 से लेकर लॉकडाउन 4 तक बाहर निकलने वाले लोगों के लिए अनाउंसमेंट कर रही है. महिला पुलिस टीम अनाउंसमेंट के दौरान लोगों को घर से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक कर रही है.

महिला पुलिस लगातार कर रही है अनाउंसमेंट

लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह

वहीं जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रही है और मास्क व ग्लव्स पहनने के लिए भी कह रही है. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन 4 में मिली छूट के कारण लोग बार-बार घर से बाहर आ रहे हैं. ऐसे में बाहर ही अपनी सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए पुलिस अनाउंसमेंट के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी सलाह दे रही है.


घर में रहने की सलाह

इसके अलावा महिला पुलिस टीम द्वारा लोगों को घर में रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें यह समझाया जा रहा है कि जब तक आवश्यक ना हो वह लोग घर से बाहर ना निकले. ऐसा करने से वह लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. पुलिस का ऐसा मानना है कि ऐसी परिस्थितियों में लोगों को घर से बाहर निकलना ही नहीं चाहिए और जो किसी भी कारण यह जरूरी काम से निकल भी रहे हैं, तो उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स हमेशा अपने पास ही रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details