नई दिल्ली:साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने ओड़िआ और मलयालम भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी है. जिसमें ओड़िआ भाषा के लिए प्रख्यात लेखिका और कवयित्री यशोधरा मिश्र की कृति 'समुद्रकूल घर' को चुना गया है. वहीं मलयालम भाषा में नाटककार, उपन्यासकार और कवि ओमचेरी एनएन पिल्लई की कृति 'आकस्मिकम् ओरम्मक्कुरिप्पुकल' का चयन हुआ है.
ओड़िआ और मलयालम भाषाओं दोनों लेखकों के पुस्तक का चयन निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के अनुसार 3 सदस्य कमेटी द्वारा किया गया है. कमेटी के सदस्यों द्वारा ही दोनों भाषाओं में पुस्तक का चयन किया गया और बहुमत के आधार पर ओड़िया और मलयालम भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 दिए जाने की घोषणा की गई. जहां ओड़िया भाषा के लिए 3 सदस्य कमेटी में डॉक्टर वीणापाणि महान्ति, डॉ प्रतिभा सतपथी, श्री रमाकांत रथ शामिल हैं. वहीं मलयालम भाषा के लिए डॉक्टर के पी शंकरन, डॉक्टर सेतुमाधवन, डॉक्टर अनिल वल्लतोल द्वारा पुस्तक का चयन किया गया.