दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महंत यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग, कर्दमपुरी में प्रदर्शन - पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद चौतरफा विरोध झेल वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को लेकर शुक्रवार को कर्दमपुरी पुलिया पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर महंत को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

ghaziabad priest yati narasimhanand  controversial statement yati narasimhanand  people protest in kardam puri delhi  महंत नरसिहानंद सरस्वती का विवादास्पद बयान  पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान  कर्दमपुरी में विरोध प्रदर्शन दिल्ली
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान

By

Published : Apr 10, 2021, 11:55 AM IST

नई दिल्ली :पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को लेकर विरोध का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कर्दमपुरी पुलिया पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर महंत को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान

उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कर्दमपुरी वार्ड में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने महंत के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर और होर्डिंग लहराए. स्थानीय लोगों ने इसके बाद कर्दमपुरी जामा मस्जिद के बाहर से एक मार्च भी निकाला.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार के पार, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि देश में किसी भी धर्मगुरु के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की कि महंत पर सरकार और पुलिस इतना विरोध होने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं ले रही है. लोगों का कहना था कि महज FIR दर्ज कर अपने काम से पल्ला झाड़ने के बजाय पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए आरोपी महंत को गिरफ्तार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details