नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने सोसायटी फ्लैटस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान और उसे खरीदने वाले चार लोगों को ट्रैप लगाकर हिरासत में लिया है.
चोरी और लूटपाट के 17 मामले दर्ज थे चोरी और लूटपाट के 17 मामले दर्ज
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि प्राफुल, अल्लाउदीन और अक्षय कुमार नाम के 3 चोर गिरफ्तार हो चुके हैं. साथ ही पुलिस ने चोरी के सामानों को खरीदने वाले सोनू को हिरासत में लिया है.
उन्होने ये भी बताया की इन चोरों पर चोरी और लूटपाट के 17 मामले दर्ज है. इनको द्वारका नार्थ थाने के एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में और एसएचओ संजय कुमार की अगुवाई में टीम ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने चोरों के पास से दो कंट्री मेड पिस्टल,4 कारतूस, दो लैपटॉप, विदेशी करेंसी, सोने और चांदी के जेवर और घर का ताला तोड़ने के समान के साथ 2 कार भी बरामद की है.
13 फ्लैटों में की थी चोरी और लूटपाट
उन्होंने बताया कि इन चोरों ने द्वारका डिस्ट्रिक्ट में आतंक मचा रखा था. ये लोग द्वारका में अब तक 13 फ्लैटों में चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके थे.