नई दिल्ली: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच शासन प्रशासन और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन पब्लिक है कि मानती नहीं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 में देखने को मिला. जब ईटीवी भारत की टीम रोहिणी सेक्टर 23 स्थित हंगर रिलीफ सेंटर पहुंची तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें देखने को मिली, और जैसे ही हमने अपना कैमरा खोला तो तुरंत सभी लोग लाइन में आ गए.
हंगर रिलीफ सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें
तस्वीरों में जो आप देख रहे हैं कि यह तस्वीर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 स्थित हंगर रिलीफ सेंटर की हैं. यह स्कूल है, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जहां पर दिल्ली सरकार द्वारा गरीब और मजदूर लोगों को भोजन वितरित किया जाता है. कुछ समय पहले इस हंगर रिलीफ सेंटर की तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही हमने अपना कैमरा खोला तो सभी लोग एक लाइन में लग गए, जैसे मानो यहां कुछ हुआ ही ना हो.
एक जगह जमघट लगाकर खड़े थे लोग