दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें, कैमरा खुला तो सब लाइन में आए - Hunger Relief Center Rohini

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 स्थित हंगर रिलीफ सेंटर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. इस तरह की तस्वीरों से एक बात तो साफ है, कि जब तक हम नहीं सुधरेंगे तब तक ना तो व्यवस्था सुधरेगी और ना ही हम कोरोना वायरस के जंग जीत पाएंगे.

Social Distancing
सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Apr 23, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच शासन प्रशासन और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन पब्लिक है कि मानती नहीं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 में देखने को मिला. जब ईटीवी भारत की टीम रोहिणी सेक्टर 23 स्थित हंगर रिलीफ सेंटर पहुंची तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें देखने को मिली, और जैसे ही हमने अपना कैमरा खोला तो तुरंत सभी लोग लाइन में आ गए.

हंगर रिलीफ सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें

हंगर रिलीफ सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें

तस्वीरों में जो आप देख रहे हैं कि यह तस्वीर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 स्थित हंगर रिलीफ सेंटर की हैं. यह स्कूल है, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जहां पर दिल्ली सरकार द्वारा गरीब और मजदूर लोगों को भोजन वितरित किया जाता है. कुछ समय पहले इस हंगर रिलीफ सेंटर की तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही हमने अपना कैमरा खोला तो सभी लोग एक लाइन में लग गए, जैसे मानो यहां कुछ हुआ ही ना हो.


एक जगह जमघट लगाकर खड़े थे लोग

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर जनता कब समझेगी. एक तरफ जहां देशभर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह समझने को तैयार ही नहीं कि हमें प्रशासन के डंडे से नहीं बल्कि खुद से ही सावधानी बरतने की जरूरत है. इसमें देखने वाली बड़ी बात ये भी है कि जब यह लोग एक जगह जमघट लगाकर खड़े थे तो साथ मे ही सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात थे, लेकिन बावजूद इसके यहां लचर व्यवस्था देखने को मिली.

क्या ऐसे जीतेंगे जंग

दिल्ली में सामने आ रही इस तरह की तस्वीरों से एक बात तो साफ है, कि जब तक हम नहीं सुधरेंगे तब तक ना तो व्यवस्था सुधरेगी और ना ही हम कोरोना वायरस के जंग जीत पाएंगे. लिहाजा जरूरी है कि हम खुद भी अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझे, तभी हम कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत पाएंगे और कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details