नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मॉनसून आगमन के साथ ही उमस की भी एंट्री हुई है. इसी के चलते जहां एक तरफ बारिश हो रही है तो चुभती गर्मी भी लोगों की परेशानी का कारण बन रही है. ऐसे में आज दिल्ली के लिए कुछ ऐसे ही पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन के समय में इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 तो वही अधिकतम 35 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. वहीं उमस भी हावी रहेगी.
मंगलवार को राजधानी में तेज हवाओं की वजह से नहीं होगी बारिश-मौसम विभाग
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली में दिन के समय में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 तो वही अधिकतम 35 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान यहां सामान्य से 2 डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के समय में दिल्ली के किसी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 70 फ़ीसदी से 98 फ़ीसदी तक रहा.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में मानसून प्रेडिक्शन में फेल हुआ मौसम विभाग, कहा- आम नहीं है यह फेलियर
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में जलभराव से साकेत मेट्रो स्टेशन बंद