दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 805 नए केस, लगातार दूसरे दिन हजार से कम आंकड़ा - corona active cases
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 805 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,38,482 पर पहुंचा दिया है.
दिल्ली: 24 घण्टे में 805 कोरोना के नए केस, लगातार दूसरे दिन हजार से कम आंकड़ा
नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 24 घण्टे के दौरान सामने आया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हज़ार से कम है. आपको बता दें कि जून महीने में एक समय चार हज़ार के करीब पहुंचने के बाद जुलाई में दो दिन कोरोना का आंकड़ा हज़ार से कम हुआ था. लेकिन अगस्त के शुरुआती दो दिनों में जो आंकड़े सामने आए ये भी हज़ार से कम हैं. हालांकि इसका एक बड़ा कारण यह है कि इन दो दिनों में काफी कम टेस्ट हुआ है. बीते 24 घण्टे में मात्र 10,133 टेस्ट हुए हैं.
इनमें से 805 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,38,482 हो गई है. आज सामने आई संक्रमितों की कम संख्या से इतर संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी दिख रही है. संक्रमण दर 7.55 फीसदी से बढ़कर 7.94 फीसदी हो चुकी है. हालांकि सक्रिय मरीजों की दर में कमी आई है और यह घटकर 7.37 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
24 घंटे में 17 की मौत
दिल्ली में बीते महीने के मुकाबले कोरोना के कारण हो रही मौत की घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है. बीते दिन कोरोना से मौत के 15 मामले सामने आए थे, लेकिन आज के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4021 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर 2.89 फीसदी हो गई है.
लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला है कि 24 घंटे में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा हज़ार से कम है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 937 मरीज ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,24,254 हो गया है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर 89.72 फीसदी हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में लगातार घटती इनकी संख्या 10,207 हो गई है. यह कुल संख्या का मात्र 7.37 फीसदी है.
होम आइसोलेशन में 5577
इन एक्टिव मरीजों में से 5577 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैंपल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10,133 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 3904 आरटीपीसीआर टेस्ट और 6229 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 10,73,802 हो गया है.
Last Updated : Aug 3, 2020, 7:08 PM IST