नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साकेत SDM ऑफिस में स्थाई फ्री कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है. जहां लगभग 200 लोगों की प्रतिदिन जांच की जा रही है, साथ ही मात्र 20 मिनट में ही उन्हें रिपोर्ट दी जा रही है.
साकेत में हो रहा है फ्री कोरोना टेस्टिंग, 200 लोग करा रहे हैं प्रतिदिन जांच - दिल्ली में नि:शुल्क कोरोना टेस्टिंग
दिल्ली के साकेत SDM ऑफिस में नि:शुल्क स्थाई कोरोना टेस्टिंग सेंटर बना है. जहां रोजाना करीब 200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और मात्र 20 मिनट में रिपोर्ट दी जा रही है.
दिल्ली में करीब 2 लाख 40 हजार कोरोना संक्रमित के आंकड़े पार कर चुके हैं. और आए दिन मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के साकेत SDM ऑफिस में नि:शुल्क कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है.
रोजाना 200 लोगों की हो रही जांच
ईटीवी भारत की टीम जब साकेत SDM ऑफिस पहुंची तो, देखा यहां काफी संख्या में लोग टेस्टिंग कराने आए हुए हैं. इस कैंप के इंचार्ज ने बताया की प्रतिदिन लगभग 200 लोगों की जांच होती है, जिन्हें मात्र 20 मिनट में ही रिपोर्ट सौंप दी जाती है. अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो, उसे होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेंटर इलाज के लिए भेजा जाता है. जांच कराने आए लोगों ने यहां हो रही टेस्टिंग को खुशी जाहिर की है.