नई दिल्ली: मेट्रो की ब्लू लाइन पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान लगभग 62 वर्षीय सुरेंद्र कालिया के रूप में की गई है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि वह डिप्रेशन का शिकार थे. इसके चलते उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई गई है. इस घटना के चलते लगभग 20 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही.
जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय सुरेंदर कालिया परिवार सहित हरि नगर में रहते थे. वह बीएसएनएल के कर्मचारी रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनका अस्पताल से उपचार चल रहा था. बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे. शुक्रवार को सुबह के समय वह तिलक नगर स्टेशन पर पहुंचे और प्लेटफार्म पर मेट्रो का इंतजार करने लगे. कुछ देर बाद वहां जब मेट्रो आई तो बुजुर्ग ने उसके आगे छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ चुके थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
तिलक नगर में मेट्रो के सामने कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी, 20 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित
मेट्रो की ब्लू लाइन पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान लगभग 62 वर्षीय सुरेंद्र कालिया के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ेंःसागरपुर में बच्चों के सामने महिला की चाकू गोदकर हत्या, CCTV में कैद
मेट्रो कर्मचारियों ने सीआईएसएफ की मदद से बुजुर्ग को मेट्रो के नीचे से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनके परिजनों को पुलिस ने सूचित किया. उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर उनके परिवार के सदस्यों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस घटना को लेकर लगभग 20 मिनट तक मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका से करोल बाग तक मेट्रो सेवा बाधित रही.