- केजरीवाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज
दिल्ली सरकार की आज कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. विधानसभा सभा सत्र पर फैसला हो सकता है.
- गुजरात बीजेपी केजरीवाल सरकार के कामों का करेगी निरीक्षण
गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा गठित किया गया 7 सदस्य डेलिगेशन जिसमें दो सांसदों समेत अन्य नेता शामिल है, राजधानी दिल्ली में आने रहे हैं. यह डेलिगेशन अगले 2 दिन तक दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा किए गए कामों का न सिर्फ निरीक्षण करेगा बल्कि उन कामों के बारे में सारी जानकारी जुटाकर गुजरात के विधानसभा चुनाव में आप को काउंटर करने में सारी जानकारी का प्रयोग भी करेगा.
- जर्मनी से यूएई जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के जर्मनी दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन. प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शोल्स एल्माउ में हैं. सम्मेलन के दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा हो रही है. आज ही पीएम संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे, जहां वो यूएई के पूर्व राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक रहे शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से श्रद्धांजलि देंगे.
- जीएसटी परिषद की बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की आज से चंडीगढ़ में दो दिवसीय बैठक होगी. कुछ वस्तुओं की कर दरों में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा राज्यों को क्षतिपूर्ति की व्यवस्था और छोटे ई-कॉमर्स आपूर्तिकर्ताओं के पंजीकरण नियमों में राहत जैसे मुद्दों पर भी बैठक के दौरान चर्चा होगी. इस बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों मौजूद रहेंगे.
- मुकेश अंबानी की सुरक्षा संबंधी केंद्र की याचिका पर सुनवाई आज
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मुंबई में सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 जून को सुनवाई के लिए राजी हो गया है. हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर केंद्र को अंबानी, उनकी पत्नी और बच्चों को खतरे की आशंका व आकलन के संबंध में गृह मंत्रालय के पास रखी वह मूल फाइल पेश करने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी.
- संजय राउत ईडी के सामने होंगे पेश