नई दिल्ली: मोटर वाहन अधिनियम (MV एक्ट) में हुए संशोधनों और उसके बाद बढ़ी हुई जुर्माना राशि से बचने के लिए लोग वाहन चलाने संबंधी हर औपचारिकता को पूरा कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के सभी 13 ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज पर वाहन सम्बंधी दस्तावेजों के लिए आवेदनों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.
ज्यादातर जगहों पर लोगों को एक-एक महीने बाद के अपॉइंटमेंट मिल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की मॉडल अथॉरिटी कही जाने वाली शेख सराय में काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है. बुधवार को ईटीवी भारत ने यहां का रियलिटी चेक किया.
नई बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ अथॉरिटी
दरअसल, शेख सराय अथॉरिटी को पिछले ही दिनों सराय काले खां इलाके में शिफ्ट किया गया है. नई बिल्डिंग और तमाम नई सुविधाओं के साथ इस अथॉरिटी को दिल्ली की मॉडल अथॉरिटी माना जाता है. बोझ के बढ़ जाने की वजह से जहां कई जगहों पर दलाली और भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें बढ़ गईं हैं, यहां पर इन्हीं मुद्दों को लेकर लोगों से बातचीत की गई.
लोगों ने इस कदम को सराहा
अपनी पत्नी का लाइसेंस बनवाने आए शंकर कहते हैं कि ये बात सही है कि भीड़ पहले से बढ़ गई है. खुद अपना उदाहरण देते हुए वो कहते हैं कि पत्नी बच्चे को स्कूल से लेने जाती है. पहले लाइसेंस नहीं था लेकिन अब वो इसे बनवा रहे हैं.