नई दिल्ली:कैट व्यापारी संगठन ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा. इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि रिसर्च और अनुसंधान का व्यापार एवं औद्योगिक क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए देश भर में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाए. कैट व्यापारी संगठन केंद्र सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. कैट का लक्ष्य है भारत सरकार के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाना.
कैट ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
कैट ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आज देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर उनके द्वारा दो दिन पहले ही राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में संबोधन के दौरान भारतीय सामानों की गुणवत्ता के उत्पादन और व्यापार के लिए प्रौद्योगिकी के नए प्रयोगों के अधिक उपयोग के आह्वान किए जाने को कैट ने व्यापार एवं लघु उद्योग के क्षेत्र के लिए उत्साहजनक बताया है.
वैश्विक बाजारों में भारतीय सामान की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैट ने इस विषय पर पत्र लिखा जिसमें आत्मनिर्भर भारत और उच्च गुणवत्ता की जरूरत पर बल देने के लिए कहा गया हैं कि हमारा उद्देश्य वैश्विक बाजारों में भारतीय समान की बाढ़ लाना नहीं हैं बल्कि हम चाहते हैं कि भारतीय सम्मान के उत्पादों के लिए पूरे विश्व भर के बाजार में उच्च वैश्विक मांग हो और स्वीकार्यता हो.
कैट ने की कम्युनिटी सेंटर बनवाने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए इस कथन के मद्देनजर कैट ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को सुझाव दिया है कि वह पूरे देश में व्यापार एवं उद्योग नीति के क्षेत्र में रिसर्च और अनुसंधान की इंवॉल्वमेंट को बढ़ाने के लिए कम्युनिटी सेंटर बनवाए जाए.
पढ़े:क्या घरेलू असंतोष को रोकने के लिए सीमा विवाद को जन्म दे रहा चीन
सरकार के साथ पीपीपी मॉडल के तहत काम
कैट ने पत्र के माध्यम से कहा कि इस तरह की योजना के लिए वह सरकार के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल के तहत काम करने के लिए तैयार है. कैट केंद्र सरकार के साथ खड़ा है. कैट लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है।