नई दिल्ली: चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा अपनी ही पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगी.
लंबे समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ
दिल्ली विधान सभा चुनाव होने में चंद महीने बाकी हैं. लेकिन, काफी समय से चांदनी चौक विधानसभा सीट को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. चूंकि विधायक अलका लांबा लंबे समय से अपनी ही पार्टी के नेताओं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रही हैं. इससे लांबा के बागी तेवर सभी को साफ तौर पर नज़र आ रहे हैं.
जनता को साथ लेकर करेंगी घेराव
अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा है दिल्ली सरकार के वायदे के अनुसार मेरी विधानसभा में 2000 सीसीटीवी लगने थे. 14 जुलाई को मैंने जनता से वायदे के अनुसार पहला कैमरा लगाया. उसके बाद से आज तक दूसरा कैमरा नहीं लगने दिया गया है.