दिल्ली

delhi

जोमैटो और स्विगी को 750 करोड़ का मिला GST नोटिस, सपाट पर खुले शेयर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 11:10 AM IST

देश के शीर्ष दो खाद्य वितरण एग्रीगेटर्स जोमैटो और स्विगी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) के जांच के दायरे में आ गए हैं. उन्हें 750 करोड़ रुपये का संयुक्त GST नोटिस भेजे गए हैं. पढ़ें खबर...(Zomato and Swiggy get joint GST notice of Rs 750 crore, Zomato and Swiggy, food delivery companies get joint GST notice of Rs 750 crore)

Zomato and Swiggy get GST notice of Rs 750 crore
जोमैटो और स्विगी को 750 करोड़ रुपये का GST नोटिस

मुंबई:फूड डिलीवरी कंपनियां जोमैटो और स्विगी को भुगतान ना करने के लिए टैक्स नोटिस मिला है. जोमैटो और स्विगी को संयुक्त रुप से 750 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने जुलाई 2017 से लेकर मार्च 2023 के बीच उपभोक्ताओं से ली गई डिलीवरी फीस पर जीएसटी का भुगतान ना करने के लिए जोमैटो और स्विगी को जीएसटी डिमांड नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एक पूर्व-कारण बताओ नोटिस है. DGGI की ओर से जोमौटो पर 400 करोड़ रुपये और स्विगी पर 350 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी का भुगतान ना करने का आरोप लगाया गया है.

जोमैटो और स्विगी को 750 करोड़ रुपये का GST नोटिस

हालांकि, DGGI की तरफ से जारी इस नोटिस पर दोनों कंपनियों की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों प्लेटफॉर्म नोटिस का विरोध कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, DGGI का कहना है कि चूंकि डिलीवरी एक सेवा है. इसलिए स्विगी और जोमैटो इन दोनों कंपनियों को इस सेवा पर जीएसटी का भुगतान करना होगा. ये इनकी जिम्मेदारी बनती है.

जोमैटो और स्विगी को 750 करोड़ रुपये का GST नोटिस

शेयरों में कोई हलचल नहीं
बता दें, बुधवार को जोमैटो के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. 22 नवंबर को जोमैटो के शेयर 116.50 रुपये पर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, आज बुधवार 23 नवंबर को जोमैटो के शेयर सपाट खुले. फिलहाल जोमैटो के शेयर में कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है. पिछले साल जोमैटो के शेयरों में 87 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई थी और हाल ही में मजबूत दूसरी तिमाही के नतीजों के कारण इसमें उछाल देखा गया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 23, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details