मुंबई:फूड डिलीवरी कंपनियां जोमैटो और स्विगी को भुगतान ना करने के लिए टैक्स नोटिस मिला है. जोमैटो और स्विगी को संयुक्त रुप से 750 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने जुलाई 2017 से लेकर मार्च 2023 के बीच उपभोक्ताओं से ली गई डिलीवरी फीस पर जीएसटी का भुगतान ना करने के लिए जोमैटो और स्विगी को जीएसटी डिमांड नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एक पूर्व-कारण बताओ नोटिस है. DGGI की ओर से जोमौटो पर 400 करोड़ रुपये और स्विगी पर 350 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी का भुगतान ना करने का आरोप लगाया गया है.
हालांकि, DGGI की तरफ से जारी इस नोटिस पर दोनों कंपनियों की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों प्लेटफॉर्म नोटिस का विरोध कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, DGGI का कहना है कि चूंकि डिलीवरी एक सेवा है. इसलिए स्विगी और जोमैटो इन दोनों कंपनियों को इस सेवा पर जीएसटी का भुगतान करना होगा. ये इनकी जिम्मेदारी बनती है.