नई दिल्ली:जीरोधा के संस्थापक और सीईओ Nithin Kamath अब नए रोल में आ गए हैं. इस बार कामथ नेशनल स्टार्टअप एडवायजरी काउंसिल से जुड़े हैं. मतलब, कामत सरकार की पुनर्गठित राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषद (एनएएससी) के एक नामांकित गैर-आधिकारिक सदस्य बने हैं. बता दें, केंद्र सरकार ने 18 दिसंबर को ऐसे 31 नए सदस्यों की घोषणा की है. Zerodha के संस्थापक इस काउंसिल के मेंबर के तौर पर केंद्र सरकार को देश में स्टार्टअप और नये इन्वेंशन के लिए स्ट्रांग माहौल कैसे तैयार हो इस पर सलाह देंगे.
एनएएससी (NASC) का उद्देश्य
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के तहत गठित (एनएएससी) का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. दरअसल, राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषदNASC का गठन मूल रूप से देश में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए, एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए और आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए जनवरी 2020 में किया गया था. बता दें, यह काउंसिल स्टार्टअप ecosystem की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोग्राम तैयार करने में भी महत्वपूर्ण रोल निभाता है. इस काउंसिल के सदस्य बनने के बाद कामथ काफी खुश हैं. उन्होंने ने अपनी खुशी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर की है.