मुंबई: फिनटेक सास कंपनी, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज अपनी ने शेयर बाजार में 164 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया है. यह मूल्य इसके आईपीओ के बराबर है. 18 सितंबर को इसका आईपीओ बंद हुआ था, जिसके आईपीओ को 12.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 16.94 गुना अभिदान मिला है. वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 9.1 गुना अभिदान मिला है. ऑफर वाले शेयरों की तुलना में रिटेल हिस्से में 6.15 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया है.
Zaggle IPO Listing: जैगल प्रीपेड की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, 164 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने शेयर बाजार में 164 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया है. जैगल प्रीपेड ओशन ने 23 एंकर निवेशकों से जुटाए करीब 253.52 करोड़ रुपये. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 156 से 164 रुपये प्रति शेयर था.
Published : Sep 22, 2023, 1:59 PM IST
156 से 164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के तहत 392 करोड़ रुपये के ने शेयर जारी किए थे. इसके साथ ही ओएफएस के तहत 1,04,49,816 इक्विटी शेयर रखे थे. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 156 से 164 रुपये प्रति शेयर था. जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने शेयर शुक्रवार को 164 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले में 1 फीसदी के गिरावट के साथ लिस्ट हुई है. बीएसई पर शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 162 रुपये पर लिस्ट हुई, वहीं इसके बाद 4 फीसदी बढ़कर 170.70 रुपये पर पहुंच गया है. एनएसई पर शेयर 164 रुपये के साथ लिस्ट हुई, लेकिन बाद में कारोबार के दौरान 4.26 फीसदी के उछाल के साथ 171 रुपये पर पहुंच गया है.
जैगल प्रीपेड ओशन ने 23 एंकर निवेशकों से जुटाए करीब 253.52 करोड़ रुपये. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 156 से 164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. इसका लॉट साइज 90 शेयरों का होगा. कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है.