नई दिल्ली: मेटा के ओनरशिप वाले व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने एक्स पर नया फीचर शुरू किया है. एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स कॉर्प ने ऑडियो और वीडियो कॉल सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. कई एक्स यूजर्स को सोशल मीडिया एप खोलते समय एक सूचना मिली जिसमें लिखा था कि ऑडियो और वीडियो कॉल यहां मौजूद है. ऐप की सेटिंग में एक नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग 'एबल करें' टॉगल भी है. द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि आप सुविधा को चालू कर सकते हैं. इसके साक ही चुन सकते हैं कि आप किसके साथ ऑडियो और वीडियो कॉल करने में सहज हैं.
एक्स पर शुरू हुआ कॉलिंग
मस्क ने पोस्ट किया किया और लिखा कि एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का शुरुआती वर्जन है. एक्स ने एक पोस्ट के साथ यूजर को कहा कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं? नई सुविधा आपकी एड्रेस बुक में मौजूद लोगों, आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों, वेरीफाइड यूजर्स सभी के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति देती है.